श्याम प्रभु के पीछे पड़ जा, चाहत रंग दिखलाएगी, प्रीत की डोरी बड़ी प्रबल हैं, श्याम से तुझे मिलाएगी।। ।। जय श्री खाटू श्याम।।⚘⚘
मेरा सर्वेश्वर मेरा श्याम
मेरे श्याम न जाने कितनी मिठास है तेरे नाम मे सुबह-सुबह जो श्याम श्याम कह दिया तो सारा दिन मुँह मीठा मीठा रहता हैं || जय श्री खाटू श्याम ||⚘⚘
जय श्री खाटू श्याम
थोड़ा सा अगर विश्वास रखो तो तार देते हैं, मन में अगर आस रखो तो संवार देते हैं, ऐसे दयालु हैं मेरे श्याम, दिल के पास रखो तो बेइन्तहा प्यार देते हैं। । ।। जय श्री खाटू श्याम।।⚘⚘