Join WhatsApp ChannelJoin Now
Join WhatsApp GroupJoin Now
जीवन की घड़ियाँ है अनमोल
केशव माधव हरि-हरि बोल
नाम प्रभु का है सुखकारी
संकट कटते पल मेँ भारी
नाम का अमृत पीले घोल
केशव माधव हरि-हरि बोल
आँखों में मेरे खवाब हैं की दर्शन मिले तेरा..
रहा अकेला इस दुनिया में, ना कोई श्याम मेरा..
जब जब रहा मैं अकेला, श्याम तुझे है मैंने पाया..
आकर तेरी चौखट पर ही चैन मुझे है आया..
मेरे शीश के दानी का सारे जग मे डंका बाजे
मेरे वीर लखानी का सारे जग मे डंका बाजे
यह वाहरे न्यारे करता है
भगतो की झोलिय भरता है
इस महा बल्दानी का सारे जग मे डंका बाजे